संभल। पुरानी रंजिश में जम कर हुई फायरिंग, पथराव।
उवैस दानिश\संभल। संभल में पुरानी रंजिश में जम कर फायरिंग पथराव हुआ है पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया हमले में पुलिस की बाइक टूटी है बबराला पुलिस चौकी प्रभारी ने करीब बीस लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा कर दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। बबाल का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना गुन्नौर थाना के गांव फरीदपुर का है जहां आपसी रंजिश में दो पक्ष में भीषण भिड़ंत हुई है दोनों पक्ष मरने मारने पर आमादा हो गए जम कर फायरिंग और पथराव हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.पथराव में पुलिस की एक बाइक टूटी है और फोर्स आ जाने के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को एक तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है।
जानलेवा हमला पथराव सरकारी कामकाज में बाधा डालने आदि गंभीर धाराओं में दो महिलाओं समेत नौ नायजद तथा दस अग्यात के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं पार्टी बंदी प्रभावित इस गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है।
वायरल वीडियो