कानपुर। मंदिर में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
ताकि हैदर
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र में बने माँ पीताम्बरा देवी के मंदिर में 12 जनवरी की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरों ने मंदिर का ताला काटकर आभूषण और पैसों की चोरी की थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त फरार है, जिस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि अभियुक्तों ने चार दरवाजे के ताले काटकर माता के आभूषण और नकदी चोरी किया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद से कन्नौज के रहने वाले दो अपराधियों की गिरफ़्तारी की गई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया की आभूषणों को गलाने वाले स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका एक साथी फरार है। उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।