गाज़ीपुर। फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट - महताब आलम
गाज़ीपुर। गाज़ीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक फर्जी पुलिस उपनिरीक्षक को पुलिस ने ठगी करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। गाज़ीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के धरिया गांव निवासी फर्जी उपनिरीक्षक संजय कुमार काफी दिनों से थाना क्षेत्र बदल बदल कर लोगों को पुलिस का भय दिखा कर धन वसूली कर रहा था । इस के खिलाफ विभिन्न् थानो में मुकद्दमा दर्ज किया गया है काफी दिनों से पुलिस को इस की तलाश थी।
पुलिस वर्दी में फर्जी उपनिरीक्षक संजय कुमार नाम बदल कर अपने को ऋषभ प्रताप सिंह उपनिरीक्षक बता कर काफी दिनों से लोगों को चुना लगा रहा था। पुलिस को सूचना मिली की दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामुपुर में रविन्द्र यादव के यहाँ एक संदिग्ध पुलिस वाला पहुंचा है जो अपने आप को दुल्लहपुर थाने का उपनिरीक्षक बता रहा है और रविन्द्र यादव के खिलाफ रेप के घटना को रफा दफा करने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है । इस सूचना पर दुल्लहपुर पुलिस धामुपुर गांव पहुँच कर वर्दी भेष में फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने उस के पास से एक तमंचा व आईडी बरामद किया है।