बाराबंकी। दो मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक की छापामारी, मुकदमा दर्ज।
बाराबंकी। औषधि विभाग की टीम ने छापामारी करके दी मेडिकल स्टोरो को सीज़ कर दिया। इसमें आई जी आर एस के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर जी सी श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (औषधि ) अयोध्या मण्डल अयोध्या के निर्देश में सुमित वर्मा औषधि निरीक्षक अयोध्या, शैलेन्द्र प्रताप सिंह औषधि निरीक्षक अंबेडकर नगर, अनीता कुरील औषधि निरीक्षक सुल्तानपुर एवं सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ ग्राम व पोस्ट छेदा, थाना मोहम्मदपुर खाला तहसील फतेहपुर में बिना लाइसेंस के संचालित दो मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की गई।
जिन्हे राम प्रताप वर्मा पुत्र स्व. प्यारेलाल निवासी ग्राम लालापुर मजरे, पो0 छेदा एवं अरुणकुमार पुत्र राम भारत निवासी धनवलिया बिंदौरा धरथरिया फतेहपुर एवं सुनील कुमार पुत्र महंगु निवासी सरैया मसूदपुर सीतापुर द्वारा संचालित किया जाता पाया गया। मौके पर राम प्रताप वर्मा द्वारा संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर से रु 65 हजार की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 02 औषधियों के नमूने संग्रहीत किए गए। वही अरुणकुमार एवं सुनील कुमार द्वारा संचालित किए जा रहे अरुण मेडिकल स्टोर से रु 40 हजार की एलोपैथिक औषधियाँ, जिनमें फिजिशियन सैंपल भी सम्मिलित है सीज की गई। 02 औषधियों के नमूने संग्रहीत किए गए। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।