श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ’सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की बैठक सम्पन्न।
सर्वजीत सिंह\श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ’सांसद आदर्श ग्राम योजना’ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा कार्य करा लिया गया है, उनका सत्यापन तत्काल कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामों को संतृप्त कराया जाए।
आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत बनाये गये आवासों का सत्यापन कराया जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी, उपनिदेशक कृषि कमल कटियार, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, जिला पूति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातनहेलिया, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह, सहायक अभियंता जल निगम गणेश प्रसाद, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण एम0के0 सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।