देवबंद। दिवंगत पत्रकारो एवम अपने परम मित्र राहुल बाल्मिकी की स्मृति मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिबली इकबाल\देवबंद। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से जी टी रोड स्थित एक ब्लड बैंक मे रक्तदान दिवंगत पत्रकारो एवम अपने परम मित्र राहुल बाल्मिकी की स्मृति मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें लगभग 45 लोगों ने रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने का संकल्प लिया।उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगाए गए शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे आर एस एस के जिला सहकार्य आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों द्वारा ब्लड कैंप का आयोजन कर एक पुनीत कार्य किया है।जिससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए वही उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के चौधरी ओमपाल और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग ने भी पत्रकारों के इस कार्य को जमकर सराहा वही चेयरमैन प्रत्याशी जमाल अंसारी ने कैंप में स्वयं रक्तदान कर लोगों से अपील की की ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए।
वही व्यापारी नेता विवेक तायल ने कहा कि हम रक्तदान कर अपने आसपास के लोगों के जीवन की रक्षा कर सकते रक्तदान करने वाले उपेन्द्र चौधरी,मतीन सिपाही, सलीम होमगार्ड,पिंटू त्यागी,रचना ,मुशर्रफ उस्मानी शाहनवाज सलमानी,अश्वनी गर्ग, आसिफ सागर, दीपक वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि,सोनू झझरवाल, दिनेश वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, राहुल, समंदर, विनीत सैनी,जनेश राणा, इकराम असारी ,अंकित जैन, सुधीर,अभिषेक संजय सैनी, कादिर अंसारी,माजीद अंसारी उपेंद्र चौधरी ,मोहित त्यागी समेत लगभग 45 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर मे राकेश मित्तल, वजाहत शाह,सोनित कश्यप, रोशन लाल ओमवीर,महताब आजाद , मोनू अंशुल आदि उपस्थित रहे।
संगठन से ,बलबीर सैनी ,मुज़ककर अहमद ,अंकित तायल शाहनवाज सलमानी ,डॉक्टर शाहनवाज आशिफ सागर ,अंकित जेन का विशेष सहयोग रहा।शिविर के अंत में शिविर संयोजक सुधीर भारद्वाज ने सभी रक्तदान दाताओं को सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उपजा के नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने सभी रक्त दान दाताओं और आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।