कानपुर। पुलिस ने पांच शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार।
कानपुर से तकी हैदर
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट की पश्चिमी पुलिस टीम को बडी़ सफलता हाथ लगी है डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि थाना सचेंडी व सर्विलांस टीम के कार्यवाही पर पांच शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 12 मोबाइल,2500₹ नगद ,एक तमंचा 315 बोर ,दो मोटर साईकिल स्पलेंडर व अपाचे,एक होटा हाथी लोडर जो कि लगभग 7 लाख रूपए का है बरामद किया है। पकडे़ गए लुटेरो पर थाना रावतपुर, बिठूर, क्लयानपुर, सचेंडी थाना क्षेत्रो मे लगभग 15-20 जगहो पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनके चार और लुटेरो के नाम सामने आए है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा रखी है साथ ही 15000₹ का ईनाम भी घोषित किया गया है।