प्रयागराज। राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने किया पत्रकारों को सम्मानित।
............. अल्लाह ने इंसान को कलम का इलम दिया है वो पत्रकारों के पास है जिससे वो हक और इंसाफ लिख सकता है: उमैर जलाल
एखलाक हैदर\प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ परिवार की ओर से आज के पी कॉलेज मैदान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जिन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई है उन्हे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में 4टीवी न्यूज के जोनल हेड उमैर जलाल साहब अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उमैर जलाल ने मंच से मीडिया बंधु कि हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम पत्रकार हित के लिए हमेशा साथ है और हर जगह पत्रकारों को सम्मान मिले जिस तरह से हर पत्रकार हर एक मुसीबत को झेलते हुए खबर को कवरेज करते हैं और समाज के सामने उसको उजागर करने का काम करते है तो उनको उसी तरह हर क्षेत्र में बराबर सम्मान मिलना चाहिए।
प्रयागराज हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव व नफीस मलिक,आकाश इंफ्रा आकाश गुप्ता, छेदी गुप्ता (पूर्व पार्षद) अवधेश गुप्ता (काशी प्रांत अध्यक्ष, भाजपा ) फोटो जर्नलिस्ट शरद मालवीय, राज एक्सप्रेस स्टेट हेड कुंदन श्रीवास्तव, कृषक राष्ट्र संदेश संपादक अभय शंकर पाण्डेय, अमित पाठक, प्रशांत मिश्रा, संकल्प संदेश उप संपादक दिलीप चंद पांडे बीपी 100 मुकेश गुप्ता, ओम प्रकाश अग्रहरि सत्य प्रकाश बृजेश पूनम गुप्ता 4tv जोनल हेड उमैर जलाल आदि लोगो को सम्मानित किया गया।