हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई छापेमारी।
हाथरस। विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत नगला सड़क,माधव विहार कॉलोनी , हेमा नगला , टुक्सान तथा थाना मुरसान अंतर्गत रायक क्षेत्र, नगला उदय सिंह , कमालपुर क्षेत्र, बिचपुरी, तुरी, परसोटी क्षेत्रों में दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई।साथ ही उक्त क्षेत्रों में संचालित विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण तथा मुरसान –इगलास रोड पर वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
विभिन्न होटलों/ ढाबों की भी सघन चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।