हरदोई। आधार प्रमाणीकरण हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की लगायी गई ड्यूटी।
हरदोई। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु तिथिवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लायी गयी है।
उन्होंने बताया है कि 04 जनवरी 2023 को विकास खण्ड अहिरोरी व माधौगंज, 05 जनवरी विकास खण्ड भरखनी व टड़ियावॉ, 06 जनवरी विकास खण्ड हरियावां व हरपालपुर, 07 जनवरी टोडरपुर, बेहदर, कोथावा व भरावन, 09 जनवरी कछौना व साण्डी, 10 जनवरी पिहानी व शाहाबाद, 11 जनवरी बिलग्राम व मल्लावां, 12 जनवरी बावन व सुरसा तथा 13 जनवरी को विकास खण्ड सण्डीला मे आधार प्रमाणीकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण मे लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।