सवायजपुर। ग्राम रोजगार सेवक ,प्रधान, व सचिव ने किया खेला, BDO ने की कार्यवाही ।
विकास मिश्रा
सवायजपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमिरता मड़करा में ग्राम रोजगार सेवक हरिमोहन , प्रधान पति कुलदीप व सचिव प्रमोद यादव ने मिलकर सरकारी सिस्टम को चूना लगाते हुये बगैर काम कराये । सरकारी धन निकाल कर बंदरबांट कर लिया शिकायत पर पहुंचे एपीओ ने बताया भरखनी ब्लाक के ग्राम पंचायत अमिरता मड़करा में अमिरता से जुझारपुर तक मिट्टी कार्य होना था जो कि 16/11/22 से 29/11/22 तक कुल 12 श्रमिकों का मास्टर रोल जारी किया गया था। जांच कर्ता एपीओ ने बताया मौके पर जांच की आज तक कोई कार्य नही कराया गया । एपीओ ने बताया जांच की भनक लगते ही सचिव ,प्रधान व ग्राम रोजगार सेवक ने आधे घंटे पूर्व कुछ श्रमिक लगाये गये । जिसमे भी जो श्रमिक लिखापढ़ी में दर्ज थे उनमें से 2 श्रमिक ही मिले अन्य श्रमिक भाड़े के बुलाये गये थे जिसमें से भी कुछ श्रमिक नाबालिग थे । वहीं वीडिओ भरखनी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया उक्त कार्य मे 168 मानव दिवस का भुगतान किया गया था । जिससे प्रतीत होता है रोजगार सेवक द्वारा फर्जी तरीके से सभी अधिकारियों को गुमराह करते हुये गोपनीय तरीके के मस्टररोल रोल फीड करा कर भुगतान करा लिया ।
बीडीओ भरखनी अखिलेश प्रताप सिंह ने ग्राम रोजगार सेवक हरिमोहन व ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद यादव को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है । उन्होंने बताया अगर 3 दिन में संतोषजनक स्पष्टीकरण नही दिया तो एफआईआर दर्ज कराते हुये निकले गये फर्जी धन की वसूली की कार्यवाही की जायेगी । वीडिओ ने कड़ा रुख अपनाते हुये ग्राम रोजगार सेवक को अग्रिम कार्यवाही होने तक ग्राम पंचायत अमिरता से हटाकर विकास खण्ड कार्यालय पर मनरेगा योजना की प्रगति हेतु विकास खण्ड पर संबद्ध किया गया । ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद यादव से जब बात की तो उन्होंने बगैर अपना पक्ष बताये सोमवार को मिलने की बात कहते हुये फोन काट दिया ।
बीडीओ भरखनी अखिलेश प्रताप सिंह की कार्यवाही से अन्य ग्राम पंचायतों में खलबली मची हुई है । देखना यह है ग्राम पंचायत अमिरता में ऐसे भृष्ट कर्मचारियों के साथ साथ उनके अन्य कार्यों की जांच कब तक हो पाती है।