बाराबंकी। 94 चेक और 10 एटीएम कार्ड के साथ जलसाज गिरफ्तार।
बाराबंकी। नगर कोतवाली प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर लोन पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके नागरिकों से पैसा ठगने वाले एक जालसाज को शिकायत के 24 घंटो के भीतर धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गये जालसाज के पास से 94 चेक 10 एटीएम कार्ड एक आधार कार्ड, पैन कार्ड व तीन मोबाइल फोन बरामद किये। जानकारी के अनुसार, कोतवाली प्रभारी नगर संजय मौर्य ने मुखबिर की सूचना पर बिहार प्रांत के जिला रोहताश के ग्राम देवराही थाना दावत निवासी सुधीर पाण्डेय पुत्र सूरज नाथ पाण्डेय को पकड़ा।
प्रभारी निरीक्षक ने इसके पास से 94 चेक, तीन मोबाइल फोन, दस एटीएम कार्ड बरामद किये। पकड़े गये जालसाज के बारे में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जस्ट डॉयल के जरिये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करने के बाद लोन दिलाने के नाम पर आम नागरिकों से खाते में धनराशि होने पर ब्लैंग चेक प्राप्त कर लेता था और चेक पर हस्ताक्षर बनवाकर नागरिकों को विश्वास में लेने के बाद ट्रेस पेपर के जरिये हस्ताक्षर उतारकर जाली हस्ताक्षर करके रुपये निकाल लेता था। एटीएम से लेन-देन करते समय पिन कोड देखकर लोगों के एटीएम बदल लेता था।