हरदोई। कोचिंग से घर आ रहे छात्र को वैगनआर ने करीब 900 मीटर तक घसीटा।
रिपोर्ट संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई
हरदोई। प्राप्त जानकारी के अनुसार केतन कुमार भीम और शोरूम के पास एक कोचिंग सेंटर से वापस अपने घर जा रहा था सोल्जर बोर्ड चौराहे पर वैगनआर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें केतन कुमार गाड़ी में फंस गया और चिल्लाता रहा लेकिन नशे में धुत ड्राइवर ने बिल्कुल नहीं सुना यह देख चौराहे पर लोगों ने उसका पीछा किया और आगे जाकर पूजा होटल के आगे लोग खड़े हो गए।
यह ड्राइवर ने पूजा होटल की गली काशीनाथ की तरफ गाड़ी मोड़ दी गुस्साई भीड़ ने काशीनाथ के वहां पर उसको पकड़ लिया तब जाकर बच्चे को निकाला गुस्साई भीड़ ने गाड़ी तोड़ डाला और बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए और वहां भर्ती कराया रात करीब 9:00 बजे उसको पलटीयाँ होने लगी स्थित गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी जिला अस्पताल में बच्चे को देखने पहुंचे और उनके परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और ड्राइवर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा।