Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। देवबंद नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाय गया 74वां गणतंत्र दिवस।

    शिबली इकबाल\देवबंद। देवबंद व क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों,सामाजिक संस्थाओं और स्कूलो में धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूलो में बच्चें ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतो पर नृत्य कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया।गुरूवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम संजीव कुमार व नगरपालिका परिषद में कार्यालय पर ईओं धीरेन्द्र राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओं रामकरण सिंह व कोतवाली में एचएन सिंह, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार तपन मिश्रा सहित सरकारी कार्यालयों व गैर सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।वही,विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम में ध्वजारोहण हुआ इस अवसर पर दारुल उलूम के जिम्मेदार उलेमाओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इसके अलावा मोहल्ला खानकाह स्थित मदरसा जामिया तुश शेख हुसैन अहमद,अल मदनी में मोहतमिम मौलाना मुजम्मिल अली ने ध्वजारोहण किया।

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलो सांस्कृति कार्यक्रम व संस्थाओं मं ध्वजारोहण करते अतिथिगण

    जबकि छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। मदरसा अरबिया मेराज-उल-उलूम में प्रबंधक मोहम्मद इब्राहीम,दारुल उलूम फारुकिया में मोहतमिम मौलाना नूरुलहुदा कासमी,दारुल उलूम जकरिया में मोहतमिम मुफ्ती शरीफ कासमी,दारुल उलूम अशरफिया में मौलाना सालिम अशरफ कासमी,दारुल उलूम कासमिया में प्रबंधक मौलाना कारी इब्राहीम कासमी,जामिया हुसैनिया में मोहतमिम मौलाना जुनैद,मदरसा जामिया तुल कुद्दुसिया में प्रबंधक मौलाना आमिर उस्मानी ने ध्वजारोण किया।इस दौरान मदरसा छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।उधर,द दून वैली पब्लिक स्कूल में राष्ट्र का चैहत्तरवां गणतंत्र दिवस व वसन्तोत्सव देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि धीरेन्द्र कुमार राय ईओ,नगरपालिका देवबंद,रेल चैकी इंचार्ज विपिन त्यागी,विद्यालय चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल,डायरेक्टर अनुराग सिंघल,प्रधानाचार्या सीमा शर्मा,उप-प्रधानाचार्या अंजली आनंद एवं ब्रांच हेड अर्चना शर्मा ने भारत माता एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।तत्पश्चात् कक्षा 1 का जलियावाला कांड पर आधारित,नाटिका,कक्षा 2 का देशभक्ति नृत्य,जूनियर कक्षाओ का नमस्ते इण्डिया तथा सीनियर कक्षा द्वारा प्रस्तुत गीतो तू जिंदा है तथा जय जन भारत की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने भारत के संविधान लागू होने की प्रक्रिया के इतिहास पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ किया गया।वही,पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्याम ज्वेलर्स पर गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर,भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग,संगठन के नगर अध्यक्ष विवेक तायल सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच मानव कल्याण मंच जमीयत फलाहे इंसानियत नजर फाउंडेशन आदि में भी ध्वजारोहण हुआ।इस अवसर पर विशाल पंडीर सौरव बंसल, दीपक कुमार,आजाद सिंह,नीशू गुरु,मोमिन,अरुण, अम्बुज,सिद्धार्थ,राहुल राणा, पंकज सिंह,शैंकी गर्ग,सपना, वंदना,शकुन आदि रहे उधर,नगर की वृन्दावन सिटी कालोनी में स्थित एसबीएस शूटिंग रेंज में रेंज प्रबंधक पदम मलिक द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान पदम मलिक ने कहा कि हमे महापुरूषों के प्रेरणा लेकर उनके नक्शे कदम पर चलना चाहिए। इस दौरान रेंज के शूटर्स शामिल रहे वही,शमीम अहमद सईदी यूनानी स्पेशिलिटी हास्पिटल,जामिया तिब्बिया कालिज एवम् जामिया कॉलेज आफ फार्मेसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज में सचिव डा0 अनवर सईद द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी अख्तर सईद,डा0 अहतेशाउलहक,डा0 शिबली आदि सहित छात्र-छात्राऐं व कालेज स्टाफ मौजूद रहा।उधर,नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल के प्रागंण में 74वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया।विद्यालय की अध्यापिका नजमा खान ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर स्कूल में अनस उस्मानी,रविश सिद्दीकी,आसिफ अली,आमिर, शाजिया,शमीम,शेहला मजहर, फरीहा सिद्दीकी सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।वही,नगर के अनेक स्कूलो के.एल.जनता इंटर कॉलेज,श्री राम कृष्ण इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज,पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज,नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल,मेपल्स एकेडमी, एच ए वी इंटर कॉलेज,सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल,मदनी आईटीआई मुस्लिम फंड ट्रस्ट, दुन हिल्स एकेडमी में ध्वजारोहण हुआ और बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जीवन योग संस्था मैं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.