हरदोई। पॉश कालोनी में हुई 7 लाख की चोरी, चोरों ने प्रधान के घर पर हाथ किया साफ।
- सभी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे गांव
- पुलिस कर रही पड़ताल और आस-पड़ोसियों से कर रही पूछताछ
हरदोई। शहर के पॉश इलाके में गिनी जाने वाली आवास विकास कॉलोनी में प्रधान के मकान में चोरों ने खिड़की काटकर घर के अंदर दाखिल हो गए और वहां से नगदी समेत 7 लाख के ज़ेवर उठा ले गए। इसकी सूचना होते ही वहां पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की,साथ ही मामले को ले कर आस-पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के डही गांव निवासी सौरभ प्रताप सिंह पुत्र दीरेश सिंह प्रधान हैं। उनका छोटा भाई गौरव सिंह शहर के सी 253 /66 आवास विकास कॉलोनी मैं रहता है ।गौरव सिंह के मुताबिक 28 दिसंबर को उनके पिता दीरेश सिंह की मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सभी पैतृक गांव गए हुए थे। घर वाले अभी भी गांव में ही है। मंगलवार की शाम को गौरव सिंह जब अपने यहां घर पर आया तो उसने मकान में लगी खिड़की कटी हुई देखी। इससे वह सन्न रह गया। बाकी कुछ समझते उसे देर नहीं लगी, तुरंत ही घर वालों को सारी बात बताई। गौरव सिंह ने देखा कि अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसका सारा सामान इधर-उधर बिखरा था। घर वालों के बताने के मुताबिक एक जगह पर 98 सौ और दूसरी जगह पर 50 हज़ार रुपये रखे थे। वह भी गायब थे। इसके अलावा अलमारी में रखे ज़ेवरात, जिनमें 3 सोने की जंज़ीर, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 6 अंगूठी और एलसीडी को मिला कर सात लाख की चोरी हो गई। पॉश इलाके में हुई चोरी की खबर सुनते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए वहां आस-पड़ोसियों से पूछताछ की।