Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    गोण्डा। उद्योगपति केदारनाथ ने 60 बुजुर्गों को चारधाम यात्रा के लिए किया रवाना।

    • खान - पान से लेकर यात्रियों के रहने ठहरने और 40 दिनों की  यात्रा के लिए भी किए इंतजाम 
    • सामाजिक कार्यो के साथ इलाके के बुजुर्गों की सेवा और माटी से जुड़े रहने की खूब हो रही चर्चा 

    गोण्डा। जीकेन सिटिंग कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व जिले के निवासी उद्योगपति केदारनाथ पाडेय ने  बुधवार को 60 बुजुर्गों के पहले जत्थे को अपने खर्चे पर चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया है। खान पान से लेकर इन यात्रियों के रहने ठहरने और 40 दिनों की यात्रा के दौरान उनकी छोटी छोटी जरूरतों का ध्यान रखते हुए बेहतर इंतजाम किए हैं। श्री पांडेय श्रीनाथ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भी है। ट्रस्ट की ओर से बुजुर्ग यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस की व्यवस्था है। यह संस्था यहां इलाके में जरूरतमंद बेटियों के हाथ पीले कराने से लेकर गांव के निर्धन बच्चों की शिक्षा दिलाने व  हेल्थ क्लब में निशुल्क प्रवेश से फिट रखने के लिए काम कर रही है। जबकि उनकी धर्मपत्नी गीता पाडेय गीता चैरिटेबल फाउंडेशन के तहत बेटियों की शिक्षा व हाथो के हुनर से आत्मनिर्भर बनाने समेत कई सामाजिक कार्यो को भी करा रही है। 

    बुधवार दोपहर में बुजुर्गों के बस को चारधाम यात्रा के लिए रवाना करने से पहले उद्योगपति दम्पति ने यात्रियों को माला पहनाकर उनसे आशीर्वाद लिया। वहीं इस यात्रियों के जत्थे को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए आसपास इलाके की भी भारी भीड़ उमडी। लोगों ने  उद्योगपति व उनकी पत्नी की ओर से कराए जा रहे सामाजिक कार्यो के साथ इस चारधाम यात्रा की अनूठी पहल के अलावा उनके यहां माटी से जुड़े रहने और सेवा करने की खूब चर्चा की। दिल्ली के रोहिणी इलाके के विन्देश्वरी प्रसाद यहां शान्ती देवी इंटर कालेज में चारधाम बस यात्रियों का दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ऐसे लम्हे बहुत कम होते जब इतनी संख्या में यात्रियों और खासकर सामाजिक कार्यो के प्रणेता श्री पांडेय के साथ साथ दर्शन कर पा रहे हैं। इस मौके पर मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया, एलबीएस महाविद्यालय प्राचार्य एके पांडेय, प्रवक्ता रंजन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुशील शुक्ला, श्रीनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रधान दीनानाथ शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अभिलाष मिश्रा समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.