अयोध्या। राम नगरी के सभी 6 हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का हुआ नामकरण।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां विकास की गंगा बह रही है। मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है। अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है। पंचकोशी, 14 कोसी, 84 कोसी मार्ग का प्रगति कार्य चल रहा है! रिंग रोड बन रही है। भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है! जिसमें राम भक्त एक साल बाद जनवरी 2024 में भक्तों के लिए दर्शन शुरू हो जाएगा! वहीं पर राम भक्तों को आने के लिए अयोध्या को 6 मार्गों को फोरलेन से जोड़ा जाएगा! राम नगरी के सभी 6 हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नामकरण हो गया।शासन ने सभी प्रवेश द्वारों के तय किए नाम,रामायण कालीन होंगे प्रवेश द्वारों के नाम।
- लखनऊ हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा श्रीराम द्वार।
- गोरखपुर हाईवे पर बस्ती में बनने वाले प्रवेश द्वार पर का नाम होगा हनुमान द्वार।
- प्रयागराज हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा भरत द्वार।
- अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा जटायु द्वार।
- रायबरेली हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा गरुण द्वार।
- गोंडा मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा लक्ष्मण द्वार।
बताया गया कि सभी प्रवेश द्वार के पास यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी!,प्रवेश द्वार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है , रायबरेली मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए पांच बैनामे,हुए अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए 6 किसानों से बनी सहमति। इस प्रकार अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को अयोध्या पहुंचने का एहसास होगा और प्रवेश द्वार से होकर अयोध्या में प्रवेश होगा।