शाहजहाँपुर। उपजिलाधिकारी सदर ने मारा छापा, लगभग 5 क्विंटल चाइनीज माँझा बरामद।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहाँपुर। चाईनीज मांझा की बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को उपजिलाधिकारी सदर सतीश चंद्रा ने मोहल्ला मोहम्मद जंगला में छापा मारकर जमील पतंग वाले की दुकान से लगभग 5 कुंतल मांझा बरामद किया। आमिर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक होता है और इसकी चपेट में आने से अनेक घटनाएं होती हैं। कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हो जाते हैं। उन्होंने लोगो से अपील भी की कि चाईनीज मांझे का कतई प्रयोग न करें और इसके विक्रय में संलिप्त लोगो की सूचना प्रशासन को देकर प्रशासन का सहयोग करें जिससे शीघ्र कार्यवाही की जा सके।