गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस की लोगो लगी स्कार्पियो गाड़ी से 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद।
रिपोर्ट- - महताब आलम
ख़बर गाजीपुर से है। जहां आज खानपुर थाना पुलिस ने आज पुलिस का लोगो लगी एक स्कार्पियो गाड़ी से 48 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपया बतायी जा रही है।पुलिस ने दो अभियुक्तों राघव सिंह और हर्षदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। खानपुर थाना क्षेत्र के गोमती नदी पुलिया के खरौनी से पुलिस ने ये बरामदगी की है।
सबसे खास बात है कि आरोपियों ने गांजे के दो-दो किलोग्राम के 24 पैकेट बना रखे थे ताकि उनकी मार्केटिंग की जा सके।अभियुक्त गांजे को उड़ीसा से सस्ते दामों पर लाते थे और उसे महंगे दामों पर अन्य जनपदों में बेच देते थे।आज भी अभियुक्त इस गांजे को बेचने के लिये वाराणसी जा रहे थे तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गये।एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक के पिता के ऊपर हेराफेरी के कई मुकदमे दर्ज हैं और लगातार पुलिस को इस गिरोह की शिकायत मिल रही थी।एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार के इनाम की भी घोषणा की है।