शाहजहांपुर। थाना कलान पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा, 48 घण्टों के अन्दर 02 हत्यारोपी गिरफ्तार।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। थाना कलान के ग्राम लखनपुर पुलिया के पास एक अज्ञात शव बरामद किया गया था जिसकी सिनाख्त मुकीम पुत्र सलीमशाह नि0 कस्बा व थाना उसैत जिला बदायूँ हुई । मृतक के पिता सलीम शाह उपरोक्त की तहरीरी सूचना के पर मु0अ0सं0 12/23 धारा 302 भादवि 1. संजीव पुत्र नामालूम 2. पवन पुत्र नामालूम 3.विनय गुप्ता उर्फ बिन्नी पंजीकृत विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
सूचना पर एस आनन्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर व संजीव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वार मय फोर्स के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल निर्देशन मे पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये। इसी क्रम मे दिनांक 16.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे थाना कलान पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. संजीव उर्फ संजू पुत्र बांकेलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना उसैहत जिला बदायूँ हाल पता निवासी ग्राम रूकनपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर 2.पवन पुत्र बांकेलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना उसैहत जिला बदायूँ को मौर्या ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कलान पर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।*
नाम पता अभियुक्तगण
- संजीव उर्फ संजू पुत्र बांकेलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना उसैहत जिला बदायूँ हाल पता निवासी ग्राम रूकनपुर थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
- पवन पुत्र बांकेलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम निवासी वार्ड नं0 02 कस्बा व थाना उसैहत जिला बदायूँ
हत्या का कारणः-
अभियुक्त ने बताया गया कि मुकीम उपरोक्त का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग था । मना करने के बाबजूद भी मृतक मुकीम नही माना । इसिलिए हम दोनों भाईयों ने मिलकर मुकीम की दिनांक 13.01.2023 की शाम मुकीम को बहाने से घर बुलाकर अपने ही घर में उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी । तथा शव को मोटर साईकिल से ले जाकर लखनपुर रोड पर पुलिया के पास फैंक आये थे तथा मृतक के जूते व रस्सी जिससे उसका गला घोटा गया था उसको जलाकर नदी में बहा दिया था और निशादेही पर अपने घर से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नं- UP 27 Y 4678 तथा मृतक का मोबाईल फोन कम्पनी Tecno Spark 6 Air को बरामद कराया गया । अभियोग में धारा 201 भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण का चालान न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।