हाथरस। जूता व्यापारी से लाखों की लूट का खुलासा: एक शातिर दबोचा: 3 फरार।
............ लूट के 2 लाख 31 हजार, कार व तमंचा बरामद: पुलिस टीम पुरूस्कृत
हाथरस। थाना हसायन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गत दिनों थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत जूता व्यापारी के साथ हुई लाखों की कैश लूट की घटना का आज खुलासा करते हुये घटना में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लूटे हुए 2 लाख 31 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, अवैध असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 29 दिसंबर 2022 को थाना हसायन पर शिवशंकर गुप्ता पुत्र राजनलाल गुप्ता निवासी गौशाला रोड अटल टाल बगीची कोतवाली सदर द्वारा सूचना दी गई थी कि पन्त चौराहा सिकन्द्राराऊ से उन्हंे व एक अन्य व्यक्ति अंकुर दुबे पुत्र श्रीकृष्ण दुबे निवासी शहजादपुर हाथरस को कार में सवारी के रूप में बैठाकर कार सवार बदमाशों द्वारा उनके साथ कैश लूट की घटना घटित की गई है। उक्त लूटकांड की घटना की तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल एड व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना हसायन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में जूता व्यापारी के साथ थाना हसायन क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक शातिर बदमाश पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले पुत्र मिश्रीलाल यादव निवासी गांव लधौली, थाना सिकन्दर वैश्य, कासगंज को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूटे हुए 2 लाख 31 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार नं. यूपी 80 बीएक्स/3072 व 1 तमंचा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश से की गयी पूछताछ में शातिर पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि 29 दिसम्बर 2022 को वह व उसके अन्य तीन साथी बैगनआर कार नं. यूपी 80 बीएक्स 3072 से सिकन्द्राराऊ पंत चौराहे पर हाथरस की ओर जाने वाली सवारिंयों का इंतजार कर रहे थे। तभी शाम करीब 7.20 बजे 2 व्यक्ति हाथरस जाने के लिये वाहन तलाश रहे थे। हम लोगों ने मौका देखकर हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों को अपनी कार में बैठा लिया। जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद हम लोगों ने रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसों से भरा थैला तथा उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया तथा दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब 5 हजार रूपये तथा टच मोबाईल फोन छीन लिया तथा दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गये थे। जिसके उपरान्त लूटे हुये रुपयों को हमने आपस में बांट लिया था तथा बंटवारे में करीब 2 लाख 50 हजार रुपये हिस्से में आये थे जिनमें से कुछ रुपये उससे खर्च हो गये थे।
गिरफ्तार पुष्पेन्द्र जनपद कासंगज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध जनपद कासंगज व अलीगढ में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट जैसे कई अभियोग पंजीकृत है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अग्रेत्तर विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, निरीक्षक अमित कुमार, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, है.का. सचिन कुमार, राकेश कुमार, विजय नागर, सिपाही गिरीश चन्द्र, चेतन राजौरा, जोगेन्द्र सिंह, शुभम खोखर, राहुल फौजदार, विकास कुमार, संजीव कुमार, नरेश कुमार, बिट्टू यादव, विकास पवार शामिल थे।