हरदोई। 31 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजनः-मीता गुप्ता
हरदोई। जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा 31 जनवरी 2023 को वृहद रोजगार मेले का आयोजन दिव्यानन्द विद्यामन्दिर महाविद्यालय, सण्डीला परिसर में किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न कम्पनियाँ हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट स्नातक परास्नातक/तकनीकी योग्यताधारी 18-40 वर्ष के अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा है कि निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन सेवायोजन की वेबसाइट www.sewayojan.nic.in पर कर, सेवायोजन पंजीयन कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं स्व प्रमाणित एक सेट बायोडाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 31 जनवरी को प्रातः 10 बजे दिव्यानन्द विद्यामन्दिर महाविद्यालय, सण्डीला परिसर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाये।