अयोध्या। कैण्ट पुलिस ने लूट के वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में 3 अभियुक्तो पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अभियुक्तो पर थाना कैण्ट में विभिन्न धाराओ में वांछित थे।पुलिस के अनुसार बनवीरपुर ईंट भट्ठे के सामने रोड पर एक लाल रंग की वैगनार कार में 04 लोग बैठकर असलहा लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बातचीत कर थे। पुलिस वालो को आता देख कर गाड़ी मे बैठे व्यक्तियो ने गाड़ी चालू कर भागना चाहा परन्तु शीतलहर ज्यादा होने के कारण गाड़ी चालू नही हो पायी। जिससे उसमे बैठे चारो लोग अपने को घिरा समझ व पकड़े जाने की डर से गाड़ी से बाहर निकल कर कहने लगे कि जान से मार दो नही तो ये लोग हमे पकड़ लेगे। पुलिस वाले के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे तब पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए 03 व्यक्तियो को पुलिस हिरासत मे लिया, एक व्यक्ति कोहरे की धुंध का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।
पकड़े गये अभिगक्तगण 1.मृत्युंजय पाठक उर्फ जय पाठक निवासी 519 विद्याकुण्ड सीता कुण्ड थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या 2. आकाश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव निवासी रोहली थाना रौनाही जनपद अयोध्या 3. विशाल पाण्डेय निवासी जुगवापुर गौरा ब्रह्मनान थाना रौनाही जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।