हाथरस। मुरसान पुलिस ने किया चोरियों का खुलासाः2 दबोचे।
हाथरस। थाना मुरसान पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के 10500 रुपये, बैटरी सामग्री (वजन करीब 16 कि.ग्रा.), 2 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक प्लसर मोटर साइकिल, अवैध असलाह-कारतूस बरामद किये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 26 दिसम्बर को नागेन्द्र सिंह निवासी गांव भीलम पटाखास द्वारा थाना मुरसान पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि 26 दिसम्बर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके गांव के पंचायत घर से इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर आदि सामान चोरी कर ले गये तथा 30 दिसम्बर को अनिल कुमार पुत्र जगदीश बाबू निवासी नगला लच्छी थाना चंदपा द्वारा थाना मुरसान पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 29/30 दिसम्बर की रात्रि में साक्षी गोपाल कोल्ड स्टोर ग्राम कोटा स्थित उनकी मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल फोन, अन्य ऐसेसरी तथा रूपये चोरी कर ले गये हैं। उक्त घटनाओं के थाना मुरसान पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
उपरोक्त घटनाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मुरसान को निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मुरसान पुलिस द्वारा धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड व मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी की दोनों घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी के 10500 रुपये नगद, वैटरी सामग्री (वजन करीब 16 कि.ग्रा.), एक पल्सर मोटरसाइकिल नंबर यूपी86 एएच/4957 (घटना में प्रयुक्त), 2 तमंचा 315 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किये गये चोरों में चेतन स्वरुप उर्फ सोनू फौजदार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी कपूरा थाना चन्दपा व रोहित उपाध्याय पुत्र स्व. प्रेम प्रकाश उपाध्याय निवासी कछपुरा थाना हाथरस गेट हैं तथा इनका आपराधिक इतिहास भी है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसआई अयूब खान व उदयवीर सिंह, सिपाही मौनू चौधरी, हितेश शर्मा, राहुल वालियान शामिल थे।