शाहजहांपुर। पुलिस को मिली बडी कामयाबी, एक करोड 26 लाख रुपये की चरस बरामद, 03 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। एस0 आनन्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन मे मादक पदार्थो/अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मे संजीव कुमार वाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण व ओमप्रकाश थानाध्यक्ष थाना खुटार के नेतृत्व मे थाना खुटार पुलिस को 03 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल हुई।
थाना खुटार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जुडवा सडक गोला मार्ग से पहले दिनांक 21.01.23 को रात्रि 22.30 बजे अभियुक्तगण 1. सद्दाम पुत्र महबूब अली 2. अकलीम पुत्र रहीस व 3. हर्षित मिश्रा उर्फ चन्दन पुत्र ब्रहमानंद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 630 ग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 01 करोड 26 लाख रुपये कीमत) व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना खुटार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।