देवबंद। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, दूसरा फरार,पुलिस ने की जंगलों की घेराबंदी।
...... मौके पर पहुंचे आला अधिकारी।
शिबली इकबाल\देवबंद। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार देवबंद-बरला मार्ग पर गांव धारूवाला के निकट सोमवार की देर रात्रि चेकिंग के दौरान देवबंद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे,वही जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से 25000 का इनामी बदमाश गांव सरसीना थाना बड़गांव निवासी सक्षम त्यागी घायल हो गया,जिसे पुलिस ने देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मुठभेड़ के दौरान सांपला रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था,जिसने पूरे इलाके में घेराबंदी की हुई है और दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है।मुठभेड़ के दौरान सीओ और इंस्पेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि सोमवार की रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है,जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 25000 का इनामी बदमाश सक्षम पैर में गोली लगने से घायल हो गया,जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित है।