सीतापुर। युवा पखवाड़े के अंतर्गत 25 हजार छात्रों से होगा संपर्क-आयुष शुक्ला
सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को जिला पंचायत सभागार (नेहरू हाल) में संपन्न हुई। जिसमें नगर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में नगर मंत्री आयुष शुक्ला ने बताया कि 12 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस को नगर के विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना बताई एवं 12 जनवरी से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस से लेकर 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती तक युवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा।
![]() |
बैठक में मौजूद अभाविप कार्यकर्ता |
अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न कालेजों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जो इस प्रकार है। जैसे संगोष्ठी, नृत्य, गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, रक्त परीक्षण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर के 40 कॉलेजों में 80 कार्यकर्ता लगेंगे प्रतियोगिताओं का समापन 23 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम के चलते जिले के जिला सहसंयोजक अभिषेक बाजपेई ने बताया है कि 28 जनवरी को जिले का जिला सम्मेलन होना तय हुआ है, जिसमें जिले से अपेक्षित 5000 संख्या रहेगी एवं नगर के प्रमुख मार्गाे पर झंडे बांधे जाएंगे। पोस्टर लगाए जाएंगे एवं भव्यता से जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित कार्यकर्ता सोनू मिश्रा महाविद्यालय विस्तारक, अलखकांत श्रीवास्तव नगर इंटर कॉलेज प्रमुख, अनुराग मिश्रा नगर सह मंत्री, शिवा पांडे, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख ,हर्षित पांडे राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।