मैनपुरी। 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, बदमाश के पैर में लगी गोली।
रिपोर्ट नफीस अली
मैनपुरी। मैनपुरी के कुरावली थाने में गैंगस्टर एक्ट व सिकंदराराऊ में लूट की घटना में वांछित चल रहे। 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र में रविवार देर शाम रात 8:00 बजे किशनी मैनपुरी मार्ग स्थित खटीक पेट्रोल पंप के पास पुलिस चेकिंग के दौरान काले कलर की प्लैटिना मोटरसाइकिल से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकवाया। तो बाइक सवार ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। थाना एलाऊ पुलिस ने घेराबंदी कर आत्म सुरक्षा में जवाबी फायरिंग कर दी। जिससे बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौके से प्लैटिना मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम मनीष उर्फ़ मनोज पुत्र सुघर सिंह निवासी नगला केल थाना एलाऊ बताया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। घटना का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया आरोपी नगला केल थाना एलाऊ का रहने वाला है। जिस पर पूर्व से ही 25 हजार का इनाम घोषित है। आरोपी पर 25 मुकदमे लूट, मारपीट, अपहरण, प्राणघातक हमला जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं थाना कुरावली से गैंगस्टर एक्ट और हाथरस के सिकंदराराऊ से लूट की घटना में वांछित चल रहा था। इसके अन्य अपराधिक कृत्यों की जानकारी की जा रही है।