लखीमपुर खीरी। सड़क सुरक्षा माह: एआरटीओ-सीओ सिटी ने चलाया प्रवर्तन अभियान, 22 ई-रिक्शा सीज।
........... एआरटीओ ने चेक किए प्रपत्र, बिना पंजीकरण एवं लाइसेंस के मिले ई रिक्शा, सीज
लखीमपुर खीरी। मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जनपद खीरी मे ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा।
सड़क सुरक्षा माह' अभियान कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह, यातायात उपनिरीक्षक जेपी यादव के साथ शहर में प्रवर्तन अभियान चलाया। एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने शहर में संचालित ई-रिक्शा चालकों को न केवल जागरूक किया बल्कि उनके प्रपत्र भी चेक किए। इस दौरान 22 ई-रिक्शा चालकों को बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के संचालन करते मिले, जिन्हें मौके पर ही सीज कर दिया। अन्य सभी रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी जल्दबाजी किसी की जान ले सकती हैं। इसलिए सड़क पर सतर्कता और सावधानी के साथ ई रिक्शा का संचालन करें। किसी चौराहे एवं सड़क पर सवारी न उतारें। सवारी सड़क किनारे ही उतारे।
- एआरटीओ ने दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने सीओ सिटी संदीप सिंह के साथ कई चौराहों पर दुपहिया एवं ई-रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संबंधी पंपलेट एवं प्रचार सामग्री वितरित की।