अयोध्या। पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का सर्वे शुरू, दोनों परिक्रमा मार्ग को भी 20 मीटर चौड़ा किया जाना है।
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में विकास के क्रम में एक तरफ जहां राम पथ पर तेजी से काम चल रहा है वहीं दूसरी तरफ पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का सर्वे भी शुरू हो गया है जिसे राम पथ की तरह 10 - 10 मीटर दोनों तरफ चौड़ाई बढ़ाई जाएगी!इन दोनों रूटों को भी 20 मीटर चौड़ा किया जाना है।पंचकोसी मार्ग पर जहां 14 किलोमीटर लंबाई के क्षेत्र में प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करना है। चौदह कोसी मार्ग पर 23 किलोमीटर में अधिग्रहण की जरूरत होगी।रामपथ में भूमि अधिग्रहण के सारे अवरोध दूर होने के बाद अब प्रशासन ने पंचकोसी और चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण पर फोकस कर दिया है। मंडलायुक्त ने जो निर्देश दिया था, उस कड़ी में आगे बढ़ते हुए जिलाधिकारी ने इन रूटों का सर्वे कराने के लिए लेखपाल और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं को नामित कर दिया है।
संक्रमण काल के बाद राम नगरी में परिक्रमा के दौरान इस साल पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान जिस तरह से भारी भीड़ उमड़ी थी। उसे लेकर अधिकारी बेहद सतर्क हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि इस वर्ष परिक्रमा के समय तक यह मार्ग पूरी तरह तैयार हो जाए। इन दोनों रूटों को भी 20 मीटर चौड़ा किया जाना है। पंचकोसी मार्ग पर जहां 14 किलोमीटर लंबाई के क्षेत्र में प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करना है।वहीं चौदह कोसी मार्ग पर 23 किलोमीटर में अधिग्रहण की जरूरत होगी। इसलिए जिलाधिकारी ने अभी से यहां का सर्वे शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। इन दोनों रूटों के लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने पहले ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके संस्तुति के लिए शासन को भेजा जा चुका है। शासन से मंजूरी मिलते ही इन मार्गों पर काम शुरू हो जाएगा आशा है कि आगामी परिक्रमा में यह मार्ग बन जाएगा। सर्वे का काम बेहद तेजी से किया जाएगा। ताकि जैसे ही डीपीआर स्वीकृत हो तत्काल अधिग्रहण का काम शुरू हो जाए।