कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का वर्ष 2023 के कलेंडर का हुआ विमोचन --इ कोमल सिंह मंत्री
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आ0टी0आई सभागार कानपुर मे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता मे नव वर्ष के उपलक्ष्य मे एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमे जिले के सभी विभागो के सैकडो करर्मचारियो ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से इ ए एन द्वेदी,धर्मेंद्र अवस्थी, रणधीर सिंह, अटल पाल, अर्चना कैथवार, रंजना सिंह, राजेश पाल,एस नकवी ,दिलीप सैनी, डा आलोक यादव (प्रदेशअध्यक्ष NOPRUF)सहित तमाम लोगो ने नववर्ष की बधाई के साथ परिषद की मजबूती के लिए अपनी बात रखी।