सहारनपुर। सडक सुरक्षा माह-2023: रोड़वेज वर्कशॉप में यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन।
...... परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्रेथ एनालाईजर से एल्कोहल की जांच.
शिबली इकबाल\सहारनपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वर्कशॉप में रोडवेज चालकों/परिचालकों के साथ यातायात नियमों की जागरूकता के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें वाहन चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा ब्रेथ एनालाईजर के माध्यम से एल्कोहल की भी जाँच की गयी,जिसमें सभी वाहन चालक एल्कोहल मुक्त पाये गये कार्यशाला में मुख्य रूप से वाहन चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों के पालन करने जैसे वाहन को वाहन को वीय गति से न चलाने,मोबाइल फोन पर बात करते हुये वाहन न चलाने,अपने लेन पर ही ड्राईविंग करने,रोड साइनेज एवं रोड मार्किंग का ध्यान रखना, थकान होने की स्थिति में वाहन न चलाना,नशा करके वाहन न चलाना,महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं सम्मान का ध्यान रखना तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना आदि बातों पर प्रकाश डाला गया।
इसके अतिरिक्त कार्यशाला में मौजूद निगम की बसों का भौतिक परीक्षण किया गया तथा बसों की साफ-सफाई रखने हेतु वाहन चालकों एवं परिचालकों को निर्देशित किया गया, कार्यशाला में देवमणि भारतीय,सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहारनपुर राधेश्याम,सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहारनपुर अनिल कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र०रा०स०प०निगम, आर०पी०मिश्रा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),अरविन्द्र त्रिवेदी,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उ०प्र०रा०स०प०निगम खेमानन्द पाण्डेय,यात्री / मालकर अधिकारी,सहारनपुर तथा बडी संख्या में चालक एवं परिचालक उपस्थित रहें।