हरदोई। पूर्व सैनिकों के द्वारा मनाया गया नव वर्ष 2023 का प्रोग्राम।
संजय मिश्रा
हरदोई। जहां पूरे देश में नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही जिला सैनिक कल्याण ऑफिस में पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से जिला अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री के देखरेख में नव वर्ष मिलन का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को नजर अंदाज करते हुए पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे सैनिक को नववर्ष की गले लग कर शुभकामनाएं दी।
देश के प्रति ईमानदार देशभक्ति का जज्बा रखने वाले पूर्व सैनिकों ने देशभक्ति के गीत भी गाए। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार अग्निहोत्री ने सभी सैनिकों का अभिवादन किया और सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा योग शिक्षक हरिवंश सिंह डॉ निशा नाथ अवस्थी पुष्पेंद्र बहादुर सिंह अनुपम बाजपेई आदि सैकड़ों की तादाद में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।