हरदोई। हरदोई मेला महोत्सव 2022 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन।
हरदोई। हरदोई महोत्सव 2022 के समापन दिवस पर महोत्सव समिति और विजेताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ हुआ तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार अंशिता मिश्रा व तृतीय पुरस्कार शीतल प्रजापति को दिया गया। फेस पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार विनीत सिंह, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान कश्यप व तृतीय पुरस्कार रोली पाल को मिला। कविता पाठ प्रतियोगिता में आदेश तिवारी प्रथम, शादिल सिद्दीकी द्वितीय व पुनीत शुक्ला तृतीय रहे। डिबेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में वैशाली शुक्ला व वरुण शुक्ला प्रथम, आज्ञा सिंह व फ़ैज़ आलम द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग में अनुभव मिश्रा, चारु पाल प्रथम, आशुतोष तिवारी, त्रिशा शुक्ला द्वितीय व अजय कुमार, आस्था सिंह को तृतीय पुरस्कार मिला।
ड्रॉइंग के प्राइमरी वर्ग में अनुकृति जायसवाल प्रथम, उज्ज्वल कश्यप द्वितीय व देव मिश्रा तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में आदित्य कश्यप को प्रथम, अदिति श्रीवास्तव को द्वितीय, साक्षी आर्या को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में आकांक्षा सिंह प्रथम, इरफ़ान द्वितीय व प्रिंसी शुक्ला तृतीय रहीं। राइटिंग के प्राइमरी वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, आराध्या द्वितीय व आरुषी शर्मा तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में अदिति श्रीवास्तव को प्रथम, रफीदा बी को द्वितीय व आराध्या त्रिवेदी को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में अक्षिता शुक्ला प्रथम, शुभी बाजपेई द्वितीय व वैभव मिश्रा तृतीय रहे। क्राफ़्ट प्रतियोगिता में रीता सिंह प्रथम, साध्वी द्वितीय व रजत तृतीय रहे। स्पीच के प्राइमरी वर्ग में आद्या सिंह प्रथम, सौम्या अवस्थी द्वितीय व शीबू शर्मा तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में वर्शिका शुक्ला प्रथम, आज्ञा सिंह द्वितीय व आकृति मिश्रा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में आयुष कटियार को प्रथम, आस्था सिंह को द्वितीय व चारू पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुकिंग प्रतियोगिता में हिमांशी प्रजापति को प्रथम, कोमल वर्मा को द्वितीय व पलक द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट कपल प्रतियोगिता में विजेता अमित व सपना दीक्षित जबकि उप विजेता मुकुल अंजान व मुस्कान सिंह रहे। डांस प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में कृति गुप्ता प्रथम, परी द्वितीय व अंशी श्रीवास्तव तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में तेजस्वी सिंह भदौरिया प्रथम, कृतिका पाल द्वितीय व देवांश अवस्थी तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में आकाश सिंह राजपूत प्रथम, काजल कश्यप द्वितीय व रंजना राजवंशी तृतीय रहीं। डुएट वर्ग में अंजली, अंजू को प्रथम, प्रतिभा, आभा को द्वितीय व ओजस्विनी, तेजस्विनी को तृतीय स्थान मिला। ग्रुप डांस वर्ग में फ्यूज़न डांस ग्रुप प्रथम, एनआरएसएस ग्रुप द्वितीय व बॉलीवुड डांस ग्रुप तृतीय रहा। गायन के प्राइमरी वर्ग में शुदिति तिवारी को प्रथम, हर्षाली अवस्थी को द्वितीय व अविरल वर्मा को तृतीय पुरस्कार मिला। जूनियर वर्ग में ऋषभ वर्मा को प्रथम, यशवी दीक्षित को द्वितीय व वेदांत को तृतीय पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में मोहिनी को प्रथम, प्रमोद कुमार को द्वितीय व गुलशन कुमार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मिस हरदोई की विनर शिप्रा गौतम व रनर सौम्या गुप्ता रहीं। मिस्टर हरदोई के विनर मो समद व रनर अल्तमश रहे। आभार प्रदर्शन मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने व संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया। इस मौके पर आयुषी रस्तोगी, अजीत शुक्ला, मनीष कुमार, आयुषी अस्थाना, खुशबू टण्डन, मणिका गुप्ता, नवल किशोर, अमित वर्मा, गौरव कुमार, शिवानी गौतम, अमन गौतम, आँचल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।