हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) समिति की बैठक हुई।
........ ओडीएफ प्लस हेतु गंगा किनारे के चिन्हित ग्रामों के एक्शन प्लान का सत्यापन उच्च स्तर से कराया जाए
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ओडीएफ प्लस हेतु गंगा किनारे के चिन्हित ग्रामों के एक्शन प्लान का सत्यापन उच्च स्तर से कराया जाए। उन्होंने कहा कि वित्तीय लेनदेन का सत्यापन अवश्य करा लिया जाए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत गोबरधन 2020 श्वेस्ट टू वेल्थश् पर विचार किया गया तथा शासनादेश के अनुसार मांगपत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता सिंह, ग्राम प्रधान बांसा संपूर्णानंद सिंह पूनम, ग्राम प्रधान खजूरमई अभिताभ सिंह, ग्राम प्रधान नेदुरा महेन्द्र सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।