गाजीपुर। पुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब 1 करोड़ की हेरोइन बरामद।
महताब आलम\गाजीपुर। गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1124 ग्राम बरामद किया है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये है।
![]() |
ओमवीर सिंह,एसपी,गाजीपुर |
पुलिस को सूचना मिली थी की हेरोइन तस्कर सदर कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ के पास हैं और वहां से वो हेरोइन लेकर जाने की फिराक में हैं।स्वाट टीम और सदर कोतवाली पुलिस ने जमानियां मोड़ के पास तीनो तस्करों को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक गंगाराम बाराबंकी जनपद के थाना मसौली के नेवला का रहने वाला है जबकि अभियुक्त मनोहर प्रसाद और सुधीर कुमार राय गाजीपुर के निवासी हैं।