हरदोई। निवेशकों के लिए बिछी रेड कार्पेट, आया 4500 करोड़ निवेश, 160 निवेशकों ने किया प्रतिभाग।
विजयलक्ष्मी सिंह (एडिटर-इन-चीफ)
............जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में 160 निवेशकों ने किया प्रतिभाग।
........जिला प्रशासन ने निवेशकों का आश्वस्त करते हुए कहा, बेफिक्र होकर करें निवेश जनपद में हैं अपार संभावनाएं।
हरदोई। राजधानी लखनऊ में 18 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से पूर्व जिले में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में निवेशकों को लुभाने के लिए विभागवार प्रजंटेशन हुआ, निवेश करने पर केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाली कैपिटल सब्सिडी, इंट्रेस्ट सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, ईपीएफ रिम्बर्समेंट, लेंड यूज चेंज ड्यूटी व अन्य दिए जाने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
- नामी-गिरामी रिसॉर्ट में हुआ आयोजन, हरदोई को नए उद्योगों की मिली सौगात
नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध , उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी |
- जनप्रतिनिधियां की मोजूदगी ने बढाया विश्वास, उद्यमियों को दिया गया सुरक्षा का भरोसा।
आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि यहां पर उद्यम के विकास के लिए जरूरी बेहतर माहौल के साथ ही श्रमिक, उपभोक्ता और बाजार उपलब्ध है। एयर और रोड कनेक्टिविटी भी बेहतर है। साथ ही उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि पीएम और सीएम की मंशा है कि औद्योगिक निवेश से युवाओं को रोजगार का मौका मिले।
भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह 'रानू', एमएलसी अशोक अग्रवाल |
भाजपा विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह 'रानू ने कहा जनपद का परिवेस बदला है और प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमी आगे आए हैं। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि निवेश की और भी संभावनाएं हैं। बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने कहा कि औद्योगिक इकाई से क्षेत्र का विकास होता है। एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधि उद्यमियों की समस्याओं को प्रशासन के साथ मिलकर दूर कराएंगे। शिखर सम्मेलन में सांसद जयप्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, विधायक रामपाल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र माजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने निवेशकों का विश्वास दिलाया वा निवेश कर जनपद के विकास के साझीदार बनें, उनकी हर कदम पर हर स्तर की मदद की जाएगी। अवध प्रांत लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष रीता मित्तल ने कहा कि समस्या होने पर उद्यमी समाधान पोर्टल पर जरूर शिकायत दर्ज कराएं ।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जानकारी देते हुए |
डीएम ने बताया कि अब तक प्राप्त निवेश के प्रस्ताव में हरदोई के 46 उद्यमियों ने 325.50 करोड़, यूपी के बाहर के 41 उद्यमियों ने 973.34 करोड़, अन्य राज्यों के 17 उद्यमियों ने 2850.82 करोड़ और प्रवासी भारतीय अभिषेक विक्रम सिंह ने एक करोड़ का निवेश शामिल हैं। अभिषेक विक्रम सिंह ने ऑनलाइन मीट में प्रतिभाग किया और आम के कारोबार को विदेशों में प्रोत्साहित करने की भी बात कही।डीएम एमपी सिंह ने मीट में जानकारी दी कि वर्ष 2017 तक हरदोई में 4281 इकाईयां थी और 642.59 करोड़ रुपये का निवेश था। यहां पर बेहतर माहौल, सुरक्षा और कार्यों के चलते उद्यमियों ने निवेश में रुचि दिखाई। वर्ष 2022 में इकाईयों की संख्या 8084 और 3026.50 करोड़ रुपये निवेश हुआ है और 43773 लोगों को रोजगार मिल रहा है।
![]() |
एसपी राजेश द्विवेदी |
![]() |
व्यवसायी सजीव अग्रवाल को विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू सम्मानित करते हुए |
![]() |
व्यवसायी बालकृष्ण जिंदल को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू सम्मानित करते हुए |
- इन्होंने किया इन्वेस्ट
हाल मे बैठे निवेशक |