कन्नौज। जिले के 15 अफसरों को पत्रकार सहायता एसोसिएशन ने किया सम्मानित।
रहीश खान\कन्नौज। साल 2022 में आमजन के बीच अपने काम से सकारात्मक छवि बनाने वाले अफसरों को आज पत्रकार सहायता एसोसिएशन ने सम्मानित किया। जिले के 15 अफसरों को एसोसिएशन ने माला पहनाकर सम्मान पत्र सौंपे। पत्रकार सहायता एसोसिएशन ने यह सम्मानपत्र अफसरों के कार्यालय में जाकर उन्हें सम्मान सौंपे।
पत्रकार सहायता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, प्रदेश संरक्षक रईस खान और प्रदेश महासचिव आलम कुरैशी की अगुवाई में जिले के पत्रकारों ने अफसरों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी कुंअर अनुपम सिंह, सीएमओ डॉ. विनोद कुमार, और एएसपी व सीओ सदर को पत्रकारों ने सम्मान पत्र सौंपे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जिस तरह जिले के अधिकारियों ने सरकार की मंशा के मुताबिक काम कर योजनाओं को जमीन पर उतारा और पात्रों तक सहजता से सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया वह सराहनीय है।