हरदोई। ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अविलम्ब 15 दिवस के अन्दर जमा करेंः-रोहित कुमार सिंह
हरदोई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन योजना, मार्जिन मनी ऋृण योजना, शौक्षिक ऋण योजना व ब्याज रहित ऋण योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त किये जनपद के समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लिये गये ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अभी तक जमा नहीं किया गया है।
वह लोग अपने ऋण की बकाया धनराशि एवं ब्याज अविलम्ब 15 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्टेªट कम्पाउण्ड हरदोई मे सन्तराम पाल, वफ्फ निरीक्षग एवं प्रभात कुमार, कनिष्ठ सहायक से सम्पर्क स्थापित कर अपनी किस्तों को जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि उपरोक्त तिथि तक बकाया देय ऋण की धनराशि जमा न करने पर गृहता के विरूद्व नियमानुसार आर्थिक दण्ड सहित आर0सी0 जारी करने हेतु संस्तुति कर दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व बकायेदार की होगी।