पिहानी। पति, सास समेत 11 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज।
नवनीत कुमार राम जी
पिहानी। क्षेत्र के ग्राम बद्दापुर निवासी विमला गौतम ने पति, सास ,ससुर, ननद, नंदोई, जेठ समेत 11 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि विमला गौतम सुपुत्री बालक राम ग्राम बद्दापुर पो सहादत नगर की शादी 12.12.2018 कस्बा मोहम्मदी मोहल्ला आदर्श नगर सौरभ पुत्र आशाराम के साथ की थी। ससुराल वाले शुरुआत से ही दहेज के लिए आसाराम पर दबाव बनाते रहे। आसाराम ने 2000000 रुपए का खर्चा किया जिसमें दो सोने की 2 अंगूठी डेढ तोला, सोने की चेन एक लाख गोद भराई में दिये थे ।इसके बाद तिलक समारहो में पाँच लाख रू नगद दिया था। जेठ मनोज जो नलकूप विभाग में बडे बाबू है तिलक के बाद शादी के लिए तीन लाख रू और मांगे तो आशाराम 1,80000 रु0 मनोज कुमार के खाता सं0 914010057621929 पर एक्सिस बैंक पर दिनांक 29.11.2018 को भेजे थे। विमला गौतम की ननद मीना वर्मा और नंदोई शिवकुमार जो कि लखनऊ में रहते हैं उनके द्वारा भी आसाराम से लगातार दहेज के लिए दबाव डाला जाता रहा।
पति सौरभ और सास नंदरानी और घर में मौजूद मेरे जेठ मनोज वर्मा ,सोनू वर्मा और उनकी पत्निया भी इन लोगों का साथ देती और मेरे साथ सभी लोग गलत व्यवहार करते थे। देवर पंकज भी दिन शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज करता था। तीसरे जेठ गौरव वर्मा और उसकी पत्नी दिव्या माहेश्वरी जो कि नोएडा में रहते हैं। ससुराल में लगातार आते जाते रहे और एक दिन गौरव वर्मा और उसकी पत्नी निव्या माहेश्वरी ने कमरे से बाहर निकाल दिया और और गंदी गंदी गालियां देते हुए बोले कि इस घर से बाहर निकल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पति सौरभ निवासी मोहल्ला आदर्श नगर, मोहम्मदी, ननद मीना वर्मा पत्नी का नाम शिवकुमार, जेठ मनोज कुमार ,नंदरानी, देवर सोनू वर्मा,पंकज, गौरव वर्मा,निव्या माहेश्वरी, देवरानी व जेठानी से समेत 11 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कराया है।