Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। नगर हरदोई के विभिन्न वार्डाे में 11 विकास कार्याे का हुआ लोकार्पण।

    हरदोई। राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल के कर कमलों से सुखसागर मिश्र मधुर अध्यक्ष न०पा०परि०हरदोई की अध्यक्षता में 11 निर्माण कार्यों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। मा० नितिन अग्रवाल जी ने पूजा अर्चना के साथ 11 निर्माण/विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत इन 11 निर्माण कार्यों पर मु0 114.76 लाख की धनराशि का व्यय हुआ है। अध्यक्ष नगर पालिका सुखसागर मिश्र मधुर तथा अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने मंत्री का स्वागत किया। अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने मा0 मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि हरदोई नगर के विकास में सभी सभासदगण का सहयोग लेकर कार्य किया है, उन्होने नववर्ष की बधाई दी। 

    यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार, नगर विकास मंत्री, उ0प्र0 सरकार की प्रेरणा से कराये गये निर्माण कार्या का लोकार्पण नितिन अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार आबकारी एवं मद्यनिषेध के कर कमलों से हो रहा है। यह बहुत ही गौरवपूर्ण है। मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि वह हरदोई के विकास तथा जनता को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने में सदैव प्रयत्नशील है। हरदोई नगर पालिका द्वारा जिन कार्यों का लोकार्पण कराया गया है उससे जनता को भारी सुविधा होगी। आगे भी इसी प्रकार हरदोई नगर के विकास में अग्रसर रहेगें। उन्होने नववर्ष 2023 की सभी को बधाई दी। अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल द्वारा बताया गया कि इन सड़को के निर्माण कार्य से नागरिको को भारी सुविधा होगी। उन्होने सभी अतिथियों तथा आये हुये अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पालिका के बालेश्वर मिश्र लेखाकार, आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर मिश्र, पुष्पेन्द्र सिंह, राहुल त्रिपाठी अनिल यादव, विद्याभूषण सिंह, संतोष यादव, विमलेश यादव आशीष अवस्थी, आदि उपस्थित रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.