कानपुर। ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने 106 वर्ष की बुर्जुग महिला को चलने की इच्छा को किया पूरा।
......... बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 106 वर्ष थी कानपुर के बड़े बड़े स्पेसलिस्ट डॉक्टर ने सर्जरी के लिए मना कर दिया वहीं कानपुर में आउटर में बने ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ऑपरेट कर दिया 106 वर्ष की बुर्जुग महिला को चलने का सुनहैरा अवसर दिया।
तकी हैदर\कानपुर। जहां आज डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, वहीं कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं जो अपने कर्तव्य को आज भी निभा रहे हैं ताजा मामला कानपुर आउटर का है 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला की जीने से गिर जाने के कारण कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, उस बुजुर्ग महिला के चलने की इच्छा को पूरा किया कानपुर के ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर आर.के गौतम ने शशिकांत मिश्रा के सानिध्य में, जिन्होंने केवल अपना कर्तव्य निभाते हुए प्रयास किया।
ईश्वर की कृपा से सर्जरी सफ़लता पूर्वक रही, आम डॉक्टर ज्यादा उम्र के लोगों की सर्जरी क्यों नहीं करते हैं उसका सबसे बड़ा कारण है,ज्यादा बढ़ती हुई उम्र के साथ हमारा हार्ड कम काम करने लगता हैं जिससे डॉक्टर के दिमाग़ में रहता हैं ये सर्जरी बड़ा रिस्क ले सकती हैं, इस लिए मना कर देते हैं ,आम डॉक्टर सर्जरी के लिए लेकिन आउटर के ग्लोबल हॉस्पिटल ने 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला की चलने की इच्छा को पूरा करते हुए उनकी सर्जरी की और बिना पैसे के मोहमाया के आज वो महिला जिसकी उम्र 106 वर्ष है कुछ दिनों में अपने पैरो पर खड़ी हो कर चलेंगी।