हरदोई। ज़ख्मी हुई बुज़ुर्ग की 10 वें दिन हुई मौत, बिलग्राम रोड पर मझिला पुल पर हुआ था हादसा।
हरदोई। दामाद के साथ बाइक से दवाई लेने जा रही बुज़ुर्ग रास्ते में मझिला पुल पर हुए सड़क हादसे में बुरी तरह ज़ख्मी हो गई थी। उसे पहले किसी निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। बुधवार को हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि 10 दिन पहले सुरसा थाने के धनिकापुर की 65 वर्षीय कटोरी पत्नी सुबेदार अपने दामाद राम सज्जन पुत्र राजकुमार के साथ उसकी बाइक पर सवार हो कर दवाई लेने जा रही थी।इसी बीच रास्ते में मझिला पुल के पास किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी की टक्कर लगने से कटोरी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई थी। उसे किसी निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उसकी तबियत बिगड़ गई। जहां से उसके घर वाले उसे मेडिकल कालेज उठा लाए, वहां बुधवार की देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को कोतवाली शहर की पुलिस ने उसके शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की जांच की जा रही है।