पिहानी। टला बड़ा हादसा, नशे में धुत होकर चला रहा था ट्रक, आग ताप रहे 1 दर्जन से अधिक लोगों को मिला जीवनदान।
नवनीत कुमार राम जी
पिहानी। कस्बे के पावर हाउस के सामने गन्ने भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत। ट्रक डीएससीएल मिल हरियावा ले जा रहा था गन्ना। ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर चला रहा था ट्रक, ट्रक लहराते हुए सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, बिजली का खंबा भी टूटा।
आग ताप रहे 1 दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बचे, घटना में ड्राइवर गंभीर घायल, घटना के समय दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें जाम लग गई। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल विनोद त्रिपाठी ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया व यातायात सुचारु रुप से चालू कराया।