शाहजहाँपुर। डकैती की योजना बनाते हुए 06 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
.......... एक अभियुक्त मौका पाकर हुआ फरार, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र , कारतूस, चाकू , छुरी, प्लास, आला नकब आदि डकैती करने के उपकरण बरामद ।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहाँपुर। एस. आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में थाना जलालाबाद को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
शाहजहांपुर थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 00.40 बजे, निर्माधीन मकान मो0 जमदग्निनगर कस्वा जलालाबाद से 06 अभियुक्तगण (1). रंजीत वर्मा पुत्र भैयालाल , (2). अर्जुन पुत्र भैयालाल ,(3) मनसुख पुत्र कमलेश व (4) विजेन्द्र पुत्र रोशनलाल निवासीगण ग्राम अकाखेडा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, (5)विपिन उर्फ नन्हे पुत्र राजेन्द्र गुप्ता निवासी मो0 कानूनगोयान कस्वा व थाना जलालाबाद , तथा (6) राजीव पुत्र गोपाली निवासी ग्राम खण्डहर थाना जलालाबाद हाल पता मो0 गांधीनगर कस्वा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया तथा (7) अभियुक्त बबलू पुत्र बुलाकीराम निवासी ग्राम अकाखेडा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहापुर मौके से फरार होने मे सफल रहा । अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र , कारतूस , चाकू, छुरी, प्लास, आला नकब डकैती डालने के उपकरण बरामद हुये तथा थाना कांट , थाना अल्हागंज, थाना जलालाबाद क्षेत्र में की गयी चोरी के जेबर , मोबाइल फोन, LED TV , कपड़ा आदि सामान भी बरामद किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0 39/23 धारा 399/402 IPC व 3/25 A ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है ।
विवरण पूछताछ- अभियुक्तगणों से संयुक्त रुप से की पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रंजीत ने बताया कि मैं वर्ष 2016 से चोरी व लूट की घटनाये कर रहा हूँ । मैने जलालाबाद , सदर बाजार, कांट, अल्हागंज, फर्रूखाबाद , हरदोई व नोयडा में चोरी व लूट की घटनाये की है । माह जनवरी में वर्ष 2018 में मैने नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र में एक कम्पनी गार्ड की हत्या कर अपने साथियों के साथ 12 लाख 20 हजार रुपये की लूट की थी । 20 दिसम्बर 2022 को चौकी जगतपुर थाना बारादरी जिला वरेली से अपने साथियों के साथ 01 लाख रुपये नगद, 04 तोले सोना व 01 किलों चांदी लूटी थी । दिनांक 2/3-01-2023 की रात को मो0गांधीनगर कस्वा व थाना जलालाबाद से एक बन्द मकान का ताला तोड कर टी0वी0, जेबर, इन्डेक्शन चूल्हा आदि सामान की चोरी की थी। दिनांक 8/9-01-2023 की रात्रि में थाना अल्हागंज से कपडे की दुकान में नकब लगाकर रेडीमेड कपडों की चोरी की थी । दिनांक 13/14/-01-2023 की रात्री में कस्वा कांट में मोबाइल की दुकान में नकब लगाकर 04 मोबाइल चोरी कर लिये थे । इसी तरह पूर्व में हमने फर्रुखाबाद, हरदोई शहर व जलालाबाद क्षेत्र से मोटर साइकिलो की चोरी की है । हम प्रतिदिन शाम को 08.00 बजे घर से चोरी करने के लिए निकलते थे और जलालाबाद में इकट्ठे होकर बन्द मकान व दुकानों को ताले तोडकर नकब लगाकर चोरी कर लेते थे और रात्रि 12.00 बजे से पूर्व अपने अपने घर वापस आ जाते थे क्योंकि रात्रि 12.00 बजे के बाद पुलिस की गश्त अधिक रहती है। आज भी हम लोग किसी के यहां चोरी व लूट पाट करने के लिए इकट्ठा हुये थे । विपिन उर्फ नन्हे ने हमे बताया था कि मैने कस्वा जलालाबाद में एक बहुत बड़ा घर देखा है । यदि उस घर में डकैती डाले तो काफी नगद रुपया , जेबर व सामान मिल सकता है। रंजीत ने बताया इसलिए आज मैने अपना पूरा गिरोह डकैती डालने के लिए इकट्ठा किया था। हम डकैती डालने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस ने हमकों पकड लिया।