हरदोई। सोलर पम्प हेतु 06 फरवरी तक करें पंजीकरण:- डीडी कृषि
हरदोई। उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत सोलर पम्पों को संस्थावार/क्षमतावार आंवटन किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि 273 सोलर पम्प कृषकों को दिये जायेंगे।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृषक विभागीय वेबसाइट यूपी एग्रीकल्चर डाट काम पर आनलाइन पंजीकरण 20 जनवरी से 6 फरवरी 2023 तक कर सकते है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा 110 प्रतिशत तक पहले आओं पहले पाओं के सिंद्वान्त पर की जायेगी। कृषकों को आॅनलाइन बुकिंग के साथ रू/- 5000 टोकन मनी के रूप मे आॅनलाइन जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते है।