Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा पिता मुन्ना सिंह एवं माता ममता से मिलकर 05 लाख रूपए की चेक सौंपी।

    इब्ने हसन ज़ैदी \कानपुर। शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव निवासी बलवंत सिंह को कानपुर देहात की पुलिस ने 12 दिसंबर की दोपहर को चाचा चंद्रभान से लूट के शक में उठाया था। और पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। वहीं, परिजनों का आरोप था की रनिया थाने ले जाकर पुलिस ने बलवंत की इस कदर पिटाई की कि उसने थाने में ही दम तोड़ दिया।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  19 दिसंबर को स्व. बलवंत सिंह के परिवार से मिलकर हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया था।  उसी क्रम में आज दिनांक  समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंच कर उनके पिता मुन्ना सिंह एवं माता ममता से मिलकर 05 लाख रूपए की चेक सौंपी। एवं आश्वासन दिया की पार्टी सदैव आपके साथ है तथा सरकार से परिवार को एक करोड़ मुआवजा एवं शीघ्र अतिशीघ्र सरकारी नौकरी के.डी.ए. में सरकारी नौकरी दी जाने की मांग की।

    प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अमिताभ बाजपेई- विधायक, आर.पी. कुशवाहा- पूर्व विधायक, प्रमोद यादव -जिलाध्यक्ष, नीरज सिंह- ब्लाक प्रमुख, वेद व्यास निराला- पूर्व प्रमुख, धर्मेन्द्र सिंह बाली ,शैलू सोनकर ,रूबिना कुरैशी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.