शाहजहांपुर। अंन्तर्जनपदीय बाइक लिफ्टर सहित चोरी की 05 मोटर साइकिल बरामद।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द, के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना खुदागंज पवन कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाना खुदागंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय मय पुलिस बल के थाना क्षेत्र में मझिला पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चैकिंग कर रहे थे तभी संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र उर्फ पूसा पुत्र नरेश पाल निवासी ग्राम धीमरपुरा थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर बताया तलाशी में अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी अपने साथी लालाराम की मदद से चोरी की है तथा अन्य मोटर साइकिले 04 जो मैने अपने घर मे छिपाकर रखी है अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर ली गई बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को कार्यवाही के उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पकडे गये अभियुक्त जो शातिर एंव दुर्दांत अपराधी है । जिसके विरुद्द थाना खुदागंज व जनपद के अन्य थानो पर दो दर्जनो से भी अधिक मुकदमे दर्ज है।