शाहजहांपुर। अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 महिला सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार।
........... अपमिश्रित शराब, यूरिया,ड्रम व भारी मात्रा उपकरण बरामद।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस0 आनन्द के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित एंव वारंटी, अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर संजय सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला गिहार बस्ती अजीजगंज तालाब के किनारे औचक छापेमारी कर अपमिश्रति शराब बनाते हुए अभियुक्तगण 1.लीलावती 2. पूनम 3.आशा 4. अन्जू पत्नी 5.राहुल 6.दीपू को गिरफ्तरा किया गया तथा मौके से प्लास्टिक पिपियों में करीब 30 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब, गैस सिलेन्डर छोटे-04, गैस चूल्हा-04, टिन के ड्रम-08, एल्युमिनियम के पतीले-02, प्लास्टिक की नलकी मय तस्तरी-04, एक प्लास्टिक की थैली में करीब 02 किलो यूरिया खाद, गुड़-10 किलोग्राम, करीब 500 ली0 कच्ची लहन बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पर सुंसगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।