हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 03 दिविसीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन।
हरदोई। स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में चल रही 03 दिविसीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें विजेता खिलाडी डबल प्रतियोगिता विजेता- क्षेत्राधिकारी नगर विनोद द्विवेदी, का0 अजय मलिक व सिंगल प्रतियोगिता विजेता- का0 दिलीप भदौरिया डबल प्रतियोगिता उपविजेता- प्र0नि0 कछौना संदीप सिंह, हे0का0 रुप नारायण तिवारी व सिंगल प्रतियोगिता उपविजेता- का0 ऋषि वर्मा को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस 03 दिविसीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुलिस अधीक्षक हरदोई, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पत्रकार बन्धुओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर एडीएम हरदोई, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बघौली व क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे।